बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार,विधानसभा चुनाव से पहले दोनों में बढ़ने लगी है नजदीकियां!

 बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव का जताया आभार,विधानसभा चुनाव से पहले दोनों में बढ़ने लगी है नजदीकियां!
Sharing Is Caring:

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का आभार जताया है। इससे एक बार फिर यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि कहीं बुआ भतीजे में प्यार तो नहीं बढ़ रहा है। दरअसल, अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक की मायावती के खिलाफ टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। ऐसा लगता है कि अखिलेश के इस स्टैंड ने मायावती का दिल जीत लिया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए।उन्होंने लिखा कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब देकर बी.एस.पी. प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को माना है, उसके लिए पार्टी आभारी है। जबकि भाजपा को इस विधायक के बारे में ऐसा लगता है कि उसकी अब पार्टी में कोई पूछ नहीं रही है। इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।मायावती ने आगे लिखा, भाजपा को चाहिए कि वह उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और यदि वह दिमाग़ी तौर पर बीमार है तो उसका इलाज भी जरूर कराए, वरना इसके पीछे बीजेपी का कोई षडयन्त्र ही नजर आता है, यह कहना भी गलत नहीं होगा।

1000377535

यदि भाजपा अपने विधायक के विरुद्ध कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में उसकी ज़मानत जब्त करा कर तथा वर्तमान में होने वाले 10 उपचुनावों में भी इस पार्टी को जरूर देंगे।दरअसल बीजेपी विधायक ने एक टीवी शो के दौरान मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, उप्र के एक बीजेपी विधायक द्वारा एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post