बृज भूषण सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,महिला पहलवान मामले में आज होगी सुनवाई

 बृज भूषण सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,महिला पहलवान मामले में आज होगी सुनवाई
Sharing Is Caring:

अदालत छह महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए आज सुनवाई करेगी।30 अक्टूबर को पिछली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने पक्षों के वकीलों को अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था ताकि उन्हें व्यवस्थित तरीके से समाप्त किया जा सके।

IMG 20231128 WA0007

इससे पहले आरोपी ने मामले की सुनवाई करने वाली अदालत के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया था और दावा किया था कि भारत में कोई कथित कार्रवाई या परिणाम नहीं हुआ।दिल्ली पुलिस ने छह बार के सांसद सिंह के खिलाफ मामले में 15 जून को धारा 354, 354 ए, 506 के तहत डब्ल्यूएफआई के निलंबित सहायक सचिव विनोद तोमर पर भी आरोप पत्र दायर किया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post