1 से 12 दिसंबर तक गांधी मैदान में लगेगा पुस्तक मेला,राजधानी में सजेगी किताबों की दुनिया

 1 से 12 दिसंबर तक गांधी मैदान में लगेगा पुस्तक मेला,राजधानी में सजेगी किताबों की दुनिया
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से किताबों की दुनिया सजेगी। 27वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला 1 से 12 दिसम्बर तक गांधी मैदान में होने जा रहा है। पिछले 38 वर्षों से लगने वाला बिहार का लोकप्रिय सांस्कृतिक महोत्सव इस बार अनेक राष्ट्रीय विद्वानों-संस्कृतिकर्मियों और साहित्यकारों से गुलजार होगा। इस बार पटना पुस्तक मेला की थीम ‘स्त्री नेतृत्व’ है। मेला परिसर के भूमि पूजन के अवसर पर एक प्रेस वार्ता में देश के चर्चित लेखक और सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बुधवार को बताया कि पटना पुस्तक मेला परिसर के निर्माण के लिए 80 पुस्तक कर्मियों की टीम गांधी मैदान पहुंच चुकी है।

IMG 20231123 WA0003

निर्माण का काम भूमि पूजन के साथ शुरू हो चुका है। मेला के संयोजक अमित झा ने बताया कि इस बार पटना पुस्तक मेला के प्रमुख कार्यक्रमों में स्त्री नेतृत्व, पटना पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, विशेष बात, नई किताब, कॉफी हॉउस, कहवा घर, सुर-संगीत, काव्य गोष्ठी, मुशायरा, कवि सम्मलेन, आर्ट गैलरी, रडियो वार्ता आदि होंगे, जिसमें देश के नामचीन हस्ती भाग लेंगे और पाठकों से रू-ब-रू होंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post