लव कुश रथ यात्रा के बहाने कुर्मी-कुशवाहा समाज पर बीजेपी की नजर,लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने चला मास्टरस्ट्रोक

 लव कुश रथ यात्रा के बहाने कुर्मी-कुशवाहा समाज पर बीजेपी की नजर,लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने चला मास्टरस्ट्रोक
Sharing Is Caring:

बिहार में बीजेपी की 2 जनवरी से लव-कुश रथ यात्रा निकली है. यह रथ यात्रा प्रदेश के सभी जिलों से होते हुए बक्सर के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा का समापन 22 जनवरी को अयोध्या में होगा. कहा जा रहा है कि ‘सबके सिया, सबके राम’ स्लोगन के साथ निकलने वाली इस रथयात्रा के जरिए बीजेपी ने हिंदुत्व के रंग में ढालकर सामाजिक न्याय के जरिए लव कुश समीकरण को साधने की कोशिश की है. दरअसल, नीतीश कुमार ने जिस लव-कुश फॉर्मूले से लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली आरजेडी से सत्ता छीनी थी, अब बीजेपी ने उसी लव-कुश समीकरण के जरिए जेडीयू की राजनीतिक जमीन कब्जाने की योजना बनाई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लव-कुश यानी कुशवाहा-कुर्मी समीकरण के सहारे खुद को सत्ता के करीब रखा है, लेकिन, इस समीकरण में लव (कुर्मी) को जबरदस्त फायदा मिला तो कुश (कुशवाहा) समाज में नाराजगी दिखी।

IMG 20240104 WA0002

इसी नाराजगी का लाभ उठाने के लिए बीजेपी ने पहले ही प्रदेश की कमान सम्राट चौधरी के हाथों सौंपी है तो कुर्मी समाज से आने वाले नीतीश के करीबी आरसीपी सिंह को भी साथ लिया है. बीजेपी का इसका फायदा भी मिला है।बिहार में बीजेपी लव-कुश फॉर्मूले को जमीन पर उतारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और अब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है तो लव-कुश फॉर्मूले को हिंदुत्व से जोड़ने की योजना बनाई है. रथ के साथ चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेपी वर्मा कहते हैं कि 500 साल के लंबे संघर्ष और कई लोगों के बलिदान के बाद भगवान राम भव्य मंदिर में पहुंच रहे हैं. आज लव-कुश समाज कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस रथ यात्रा का आयोजन हो रहा है. उन्होंने किसी भी राजनीति से इनकार करते हुए कहा कि बिहार मां जानकी की धरती है और यह रथ लोगों को अयोध्या जाने का निमंत्रण दे रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post