हमेशा आगे रहेगी बीजेपी,दिल्ली में प्रचंड जीत पर बोले जीतनराम मांझी

 हमेशा आगे रहेगी बीजेपी,दिल्ली में प्रचंड जीत पर बोले जीतनराम मांझी
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट का रूझान जारी है. बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों से आगे है. भाजपा को बढ़त मिलती देख प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. दिल्ली में जीत की संभावना से एनडीए नेता उत्साहित दिख रहे हैं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का भरोसा जताया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में बढ़त बनायी हुई है. भाजपा दिल्ली में अकेले दम पर सरकार बनती दिख रही है. इसपर जीतन राम मांझी ने खुशी जाहिर की है. कहा कि बीजेपी आगे हैं और हमेशा आगे रहेगी।

1000475176

दिल्ली रिजल्ट का बिहार में असर पर कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है. पांचों पांडव मिलकर यहां भी सरकार बनाएंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए चट्टानी एकता के साथ आगे बढ़ रही है।तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर कहा कि हर कोई चाहता है कि उसका बेटा सीएम बने लेकिन लालू प्रसाद यादव दिन में स्वप्न देख रहे हैं कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना रहे हैं. यह कभी पूरा नहीं होने वाला है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post