केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-ना खाएंगे ना खाने देंगे और जिसने खाया है उससे निकलवा भी लेंगे

 केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार,कहा-ना खाएंगे ना खाने देंगे और जिसने खाया है उससे निकलवा भी लेंगे
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब नीति घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया है।आप का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई है. हालांकि, बीजेपी का कहना है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी की वजह शराब घोटाला है।आप नेता की गिरफ्तारी की बाद से ही विपक्ष बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि सरकारी एजेंसियों के जरिए विपक्ष को डराया जा रहा है।बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पात्रा ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी शराब घोटाले को लेकर हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की नीति को घोटाला करने वाली नीति बताया।

IMG 20231005 WA0002 1

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप घोटाले को लेकर जब पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करती है, तो उसको सही ठहराया जाता है. मगर जब उनके नेताओं पर कार्रवाई होती है, तो उसको गलत ठहराया जाता है.संबित पात्रा ने कहा कि संजय सिंह कह रहे थे शराब घोटाले की चार्जशीट में उनका नाम नहीं है. मगर वह झूठ बोल रहे थे. उनका कहना था कि उनके घर से कुछ नहीं निकला है. अगर सच में ऐसा होता, तो फिर ईडी उनको गिरफ्तार नहीं करती. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शराब घोटाले के सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा को संजय सिंह ने फोन किया था. उन्होंने शराब घोटाले का आरोप सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह के यहां छापेमारी के बाद जो डॉक्यूमेंट्स बाहर आए हैं, वो आम आदमी पार्टी के बहुत ऊपर तक पहुंच रहे हैं. ये किसी न किसी ऐसे व्यक्ति को फंसाएगी, जो आम आदमी पार्टी की चेन में बहुत बड़ा है. उन्होंने कहा कि पहली बार पूरे विश्व में ऐसा हुआ है कि शराब को बोतलें ज्यादा बिकी, लेकिन पैसा कम आया. यह लोग कहते थे कि कानून अपना काम करेगा और अब कानून पर ही सवाल उठा रहे हैं.संबित पात्रा ने साफ कर दिया है कि शराब घोटाले में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि संजय सिंह के साथ भी वही होने वाला है, जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ है. बीजेपी ने कहा है कि ना खाएंगे ना खाने देंगे और जिसने खाया है उससे निकलवा भी लेंगे. बता दें कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले में अभी जेल में बंद हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post