बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र,लाडली बहनों को पक्के मकान और आर्थिक सहायता के साथ 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

 बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र,लाडली बहनों को पक्के मकान और आर्थिक सहायता के साथ 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इस घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। पार्टी ने इस बार शिवराज सिंह की सबसे प्रमुख योजनाओं में से एक लाडली बहन योजना का विस्तार किया है। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि इस बार सरकार बनने पर आर्थिक सहायता के साथ-साथ बहनों को पक्के मकान भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही उज्जवला और लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को ₹450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर देने का बीजेपी ने वादा किया है।

IMG 20231111 WA0025

भारतीय जनता पार्टी का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “समय के साथ-साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे-धीरे घटती गई है, क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर-फिर भुलाने का काम किया है। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।”भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए परिसर का होगा निर्माण। भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्रर प्रणाली लागू करेंगे। अटल गृह ज्योति योजना के तहत ₹ 100 में 100 यूनिट बिजली।6 नए एक्सप्रेस वे के साथ 80 रेलवे स्टेशनों का विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण।तेंदूपत्ता खरीदी करेंगे ₹4000 प्रति बोरा।एसटी बहुल मंडला, खरगोन, घार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेजों का होगा निर्माण।लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद के साथ मिलेगा पक्का मकान।उज्जवला और लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को ₹450 में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर। गेहूं और धान की MSP पर बोनस की व्यवस्था होगी। ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जाएगा। ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद होगी। किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण योजना के तहत मिलेंगे ₹12,000 हर संभाग में IIT की तर्ज पर बनेगा मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी।हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को मिलेगा रोजगार/स्वरोजगार का अवसर।भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नए परिसर का होगा निर्माण। भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में कमिश्रर प्रणाली लागू करेंगे। हर लोकसभा में मेडिकल कॉलेज स्थापित करके 5 वर्षों में और 2000 सीटें जोड़ेंगेप्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित करेंगेप्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले 7 वर्ष में ₹45 लाख करोड़ की बनाएंगे।प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने के साथ ही ₹20 लाख करोड़ के निवेश लाएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post