सीएम नीतीश को अभी तक संयोजक नहीं बनाने पर बीजेपी सांसद सुधांशु ने कसा तंज,कहा-एक में भी तनहा थे…100 में भी अकेले

नीतीश कुमार कुमार के संयोजक नहीं बनाने जाने पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है परंतु इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस गठबंधन में कौन किससे मिला हुआ है यह आप लोगों (मीडिया) को पता ही नहीं है. नीतीश कुमार के ऊपर यह लाइन ज्यादा बेहतर लागू होती है कि, “आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं एक में भी तनहा थे सौ में भी अकेले हैं.”सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मामले पर भी हमला बोला. कहा कि सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन बंटाधार की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

आने वाले समय में यह साफ है कि एक तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन स्पष्ट, सही नेतृत्व, सही दिशा के साथ तो दूसरी तरफ बिखरता, लटकता, झटकता, आपस में झगड़ता कथित इंडिया गठबंधन है।सुधांशु त्रिवेदी ने बगैर नाम लेते हुए लालू परिवार पर हमला किया. पत्रकारों ने पूछा कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार आ रहे हैं. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मोहन यादव हमारे दूसरे यादव मुख्यमंत्री हैं. पहले बाबूलाल गौर थे. दूसरे यह हैं. मैं चुनौती से पूछता हूं बता दे कोई अपने यादव समाज में भी किसी दूसरे को मुख्यमंत्री लायक समझा था, या उनका सामाजिक न्याय सिर्फ इतना है कि मैं, मेरी पत्नी, मेरा साला, मेरा बेटा, मेरा दूसरा बेटा, मेरी बेटी, इतने में ही सब समाप्त।