दिल्ली में बीजेपी ने की दमदार एंट्री,27 सालों का खत्म हुआ वनवास

 दिल्ली में बीजेपी ने की दमदार एंट्री,27 सालों का खत्म हुआ वनवास
Sharing Is Caring:

दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल,नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तक चुनाव हार गए. दिल्ली में बंपर बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आ रही है. दिल्ली की कई सीटों का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें भाजपा उम्मीदवारों ने आप के महारथियों धूल चटा दी है. मालूम हो कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला।अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 22 सीटों पर आगे चल रही है.

1000475115

दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं. केजरीवाल 1200 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्‍यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post