भाजपा ने बनाया नया प्लान,400 सीटों पर जीत के लिए अपने सहयोगी दलों के साथ कसी कमर

 भाजपा ने बनाया नया प्लान,400 सीटों पर जीत के लिए अपने सहयोगी दलों के साथ कसी कमर
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी 40 से ज्यादा सहयोगी दलों के साथ मैदान में उतरेगी. जयंत चौधरी की पार्टी के आने के बाद अब एनडीए के दलों की कुल संख्या 40 हो गई है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के भी गठबंधन में आने की चर्चा है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब के शिरोमणि अकाली दल और तेलंगाना की बीआरएस से भी बीजेपी हाईकमान की बातचीत चल रही है. सीट समझौते को लेकर अगर सहमति बनती है तो दोनों दल चुनाव की घोषणा से पहले एनडीए में शामिल हो सकते हैं. पिछले 26 सालों में यह पहली बार है, जब बीजेपी इतने बड़े गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. अब तक बीजेपी 20-22 दलों के साथ ही चुनाव लड़ती रही है. ऐसे में 40 दलों का साथ आना राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है.जानकार एनडीए के विस्तार के पीछे 2 मुख्य वजह को मानते हैं- विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस समेत 26 दलों का इंडिया गठबंधन तैयार किया है. इन दलों का वोट प्रतिशत करीब 60 फीसदी है. बीजेपी राजीव गांधी के 403 सीटों का रिकॉर्ड तोड़ने में जुटी है. वर्तमान की राजनीतिक परिदृश्य में बिना गठबंधन यह मुमकिन नहीं है.40 दलों के साथ पहली बार चुनाव में उतरेगी बीजेपी: नजर 400 सीटों पर; 7 महीने में कैसे बदला NDA का स्ट्रक्चर?अभी एनडीए में कौन-कौन से दल हैं?फिलहाल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर की 2 (भारतीय जनता पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी) और क्षेत्रीय स्तर की 40 पार्टियां शामिल हैं. क्षेत्रीय दलों शिवसेना, पीजेपी, एनसीपी और आरपीआई (महाराष्ट्र), जेडीयू, आरएलजेडी, लोजपा-रामविलास, रालोजपा, हम (बिहार), आजसू (झारखंड), आरएलडी, सुभाषपा, अपना दल-सोनेलाल और निषाद पार्टी (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं. एनडीए में हरियाणा से जेजेपी, कर्नाटक से जेडीएस, असम से एजीपी, तमिलनाडु से पीएमके और तमिल मनीला कांग्रेस जैसी पार्टियां शामिल हैं. गोवा की महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी और पुडुचेरी के एनआर कांग्रेस भी एनडीए का हिस्सा है. इसके अलावा पूर्वोत्तर की सिक्किम नेशनल फ्रंट, एनडीपीपी जैसी कम से कम 10 पार्टियां एनडीए गठबंधन में शामिल हैं. 7 महीने में बदला एनडीए का स्ट्रक्चरजुलाई 2023 में दिल्ली के अशोका होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बैठक हुई थी. उस बैठक में 38 दलों को बुलाया गया था. हालांकि इन 38 में से कई ऐसे भी दल थे, जिसका जमीन पर राजनीतिक जनाधार या तो नहीं था या न के बराबर था. इंडिया गठबंधन के दलों ने एनडीए के कुनबे पर तंज भी कसा, लेकिन 7 महीने में अब एनडीए का पूरा स्ट्रक्चर बदल चुका है.एनडीए में अब जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेक्युलर और आरएलडी जैसी बड़ी पार्टियां शामिल हो गई हैं. इनमें से 2 पार्टियां जेडीयू और आरएलडी पहले इंडिया गठबंधन में थीं. जेडीयू बिहार में, आरएलडी यूपी में और जेडीएस कर्नाटक की राजनीति में प्रभावी हैं. 40 दलों के साथ पहली बार चुनाव में उतरेगी बीजेपी: नजर 400 सीटों पर; 7 महीने में कैसे बदला NDA का स्ट्रक्चर?एनडीए गठबंधन कितने राज्यों में असरदार?नेशनल डेमोक्रेटिक एलांयस वर्तमान में 25 राज्यों में सीधे तौर पर प्रभावी है. इसे 2 प्वॉइंट्स में विस्तार से समझते हैं-1. बीजेपी कहां-कहां प्रभावी: वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा में प्रभावी है. इन राज्यों में पार्टी अकेले दम पर सरकार में है. इसके अलावा बीजेपी बिहार, महाराष्ट्र, सिक्किम और मेघालय में भी प्रभावी हैं और सरकार में दूसरे नंबर की भूमिका में है. झारखंड, बंगाल, हिमाचल और कर्नाटक में भी बीजेपी का मजबूत जनाधार है और पार्टी इन राज्यों में फिलहाल विपक्ष में है. दक्षिण के तेलंगाना और तमिलनाडु में भी बीजेपी का जनाधार है, लेकिन यहां पार्टी तीसरे नंबर की भूमिका में है. जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी का अपना जनाधार है. 2. एनडीए के दल कहां-कहां असरदार: बिहार में जेडीयू, लोजपा (दोनों गुट), हम और आरएलजेडी सियासी तौर पर प्रभावी हैं. इसी तरह महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी, पीजेपी और आरपीआई (अठावले) का मजबूत जनाधार है.यूपी में अपना दल (सोनेलाल), आरएलडी, निषाद पार्टी और सुभाषपा का भी क्षेत्रीय स्तर पर जनाधार है. कर्नाटक में जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी है. असम और हरियाणा में जो सहयोगी है, उसी के बदौलत राज्य में एनडीए की सरकार है.बात सीटों की करें तो एनडीए के दल लोकसभा की 500 सीटों पर सीधे तौर पर प्रभावी हैं. आंध्र की 25 और केरल की 20 सीटों ही एनडीए और उसके गठबंधन के दलों का कोई मजबूत जनाधार नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post