बीजेपी नेता ने जनगना के आंकड़ों में हेराफेरी करने का लगाया आरोप,कहा-गलत है आंकड़ा

 बीजेपी नेता ने जनगना के आंकड़ों में हेराफेरी करने का लगाया आरोप,कहा-गलत है आंकड़ा
Sharing Is Caring:

बिहार में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट में जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने तो साफ दावा किया है कि उनसे किसी ने कोई जानकारी ही नहीं ली है. अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज मीडिया से बातचीत में आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. लालू-नीतीश पर भी हमला बोला है।तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जातीय गणना बहुत जल्दबाजी में चुनावी लाभ के लिए बिहार सरकार द्वारा कराई गई है।

IMG 20231002 WA0051 1

जातीय गणना के आंकड़ों में हेराफेरी की गई है. कई खामियां हैं. कई लोगों के घर सर्वे टीम पहुंची ही नहीं है. बीजेपी जातीय गणना के पक्ष में है. 2019 में जातीय गणना सर्वे कराने का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल से पारित हुआ था तब एनडीए की सरकार थी।बीजेपी नेता ने कहा कि 2022 में बिहार मंत्री परिषद ने जातीय गणना कराने का निर्णय लिया तब भी एनडीए की सरकार थी. सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी थी व नीतीश को सीएम बनाई हुई थी. कमजोर वर्ग का विकास हो इसके लिए हम लोगों ने जातीय गणना का समर्थन किया था, लेकिन मौजूदा बिहार सरकार सब गड़बड़ कर दी. उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण को जल्द पेश किया जाए. लोगों से आर्थिक स्थिति के बारे में भी पूछा गया था. लालू बोल रहे हैं जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी. नीतीश पर कुर्सी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. कुर्सी छोड़ने के लिए नीतीश को कह चुके हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post