SIR को लेकर मुश्किल में फंसी बीजेपी!राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने दिखाई ताकत

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर धांधली के आरोपों को लेकर हमलावर हैं. हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा सीट से जुड़ी वोटर लिस्ट जारी कर चुनाव आयोग पर धांधली का बड़ा आरोप लगाया था. इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि ये सिर्फ एक सीट पर नहीं बल्कि लोकसभा चुनावों के दौरान कई सीटों पर धांधली हुई है, जिसके बाद से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सभी दल चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इस दौरान सूत्रों से इससे जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी वोट चोरी से जुड़े आरोपों को लेकर 48 लोकसभा सीटों की वोटर लिस्ट में धांधली का आंकड़ा भी जल्द जारी कर सकते है. सूत्रों ने यह भी बताया कि इन लोकसभा सीटों से जुड़े तथ्य राहुल गांधी 7-8 हिस्सों में जारी करेंगे. ये कुछ उसी तरह होगा जिस तरह कर्नाटक और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की थी और इसके बाद इंडिया ब्लॉक के सभी नेताओं को इसको लेकर एक प्रजेंटेशन भी दी थी. बिहार SIR और चुनाव आयोग का विरोध कर रहे तमाम विपक्षी दलों को लगता है कि वोट चोरी के इस मुद्दे पर वो बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में क़ामयाब हो पाएंगे, जिसका फ़ायदा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. यही वजह है कि अब कांग्रेस इसे एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तौर पर शुरू करने जा रही है.कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को सभी महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठन प्रमुखों के साथ आलाकमान ने बैठक की और इस बैठक के दौरान राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को लेकर लगाए गए आरोपों को पूरे देश में किस तरह से फैलाया जाएगा इस पर गहन चर्चा भी हुई. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बताया कि बैठक में वोट चोरी अभियान के तहत देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. इस बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त की रात सभी जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 22 अगस्त से 7 सितम्बर तक सभी राज्यों की राजधानी में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली होगी और 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक देश भर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।