बीजेपी ने नीतीश कुमार पर किया पलटवार,कहा-वो नाक भी रगड़ लें फिर भी अब बीजेपी उनको साथ में रखने को नहीं है तैयार

 बीजेपी ने नीतीश कुमार पर किया पलटवार,कहा-वो नाक भी रगड़ लें फिर भी अब बीजेपी उनको साथ में रखने को नहीं है तैयार
Sharing Is Caring:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए से नजदीकी को लेकर सवाल पर दो टूक कहा क्या बकवास करते हैं। उन्होंने कहा कि क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। वहीं नीतीश कुमार के इस कमेंट पर बीजेपी ने भी रिएक्ट किया। कभी नीतीश के काफी करीबी माने जाने वाले और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने टिप्पणी की है। उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें फिर भी बीजेपी का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है…। वे अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और जो बोझ बन चुका है उसको ढ़ोने का काम भाजपा क्यों करेगी।सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह जी ने एक बार नहीं दो-दो बार स्पष्ट किया। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है। अब नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लें तो भी बीजेपी का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है। हम क्यों उनका साथ लें, उनमें ताकत क्या बची है? दो वोट तो ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है। 2020 के विधानसभा चुनाव में 24 पर क्यों सिमट गई।

IMG 20230925 WA0013 2

अगर नरेंद्र मोदी जी ने जेडीयू के लिए प्रचार नहीं किया होता तो 44 सीट भी नहीं आती। अब तो वो राजनीतिक बोझ हो चुके हैं। चाहे राष्ट्रीय जनता दल हो या कांग्रेस हो।सुशील मोदी ने नीतीश पर अटैक करते हुए आगे फिर कहा कि जब वो राजनीतिक बोझ बन चुके हैं तो बीजेपी उसको ढोने का काम क्यों करेगी। हम अपने सहयोगियों के बलबूते 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेंगे। फिर 2025 विधानसभा चुनाव भी जीतने का काम करेंगे। सुशील मोदी ने जिस तरह से ये बातें कही हैं उससे स्पष्ट हो गया कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए में अब दरवाजे बंद हो चुके हैं। बीजेपी ने अकेले ही बिहार में उतरने का फैसला ले चुकी है।सुशील मोदी का पूरा बयान उस समय आया जब नीतीश कुमार पटना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह में शामिल हुए। इसी दौरान उनके NDA से लगाव होने को लेकर सवाल किया गया। इसी के जवाब पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा छोड़िए ना भाई किसको क्या चर्चा करते रहना है। आप जान रहे हम कितना बार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। कैसे हम एकजुट हो रहे, कितना बड़ा काम हो रहा। और कौन क्या करता रहता है उससे हमें कोई लेना देना नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post