बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर किया पलटवार,कहा-केजरीवाल सिर्फ बयान देते हैं और छिप जाते हैं

 बीजेपी ने सीएम केजरीवाल पर किया पलटवार,कहा-केजरीवाल सिर्फ बयान देते हैं और छिप जाते हैं
Sharing Is Caring:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी की ओर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को खरीदने वाले बयान पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक बार फिर झूठ बोल रहे हैं. जैसा कि वह पिछले सात बार से कर रहे हैं. एक बार भी नहीं बता पाए कि उनसे संपर्क करने के लिए किस फोन नंबर का इस्तेमाल किया गया था. उनसे किसने संपर्क किया और बैठक कहां हुई. कपिल मिश्रा के मुताबिक सीएम अरविंद केजरीवाल सिर्फ बयान देते हैं और छिप जाते हैं. उनके साथी जेल में हैं. वह बार-बार ईडी के समन से बच रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके पास ईडी के सवालों के जवाब नहीं हैं. दिल्ली सरकार पर कई भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उनके झूठ को दिल्ली की जनता समझ चुकी. उन्हें ईडी के सामने पेश होना चाहिए. इस तरीके से वो अब ज्यादा सरकार नहीं चला पाएंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उनके नेता आम आदमी पार्टी (AAP) के 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश में है. आप के विधायकों को तोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिए जा रहे हैं. आप (AAP) के विधायकों को बताया जा रहा है कि बहुत जल्द दिल्ली के सीएम केजरीवाल गिरफ्तार होंगे. बीजेपी ने अभी तक आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क कर कहा कि सीएम की गिरफ्तारी के बाद AAP के विधायकों को तोड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों से बात हो गई है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 एमएलए को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post