बीजेपी ने वीडियो शेयर कर लालू-तेजस्वी की खोली पोल,जान लीजिए क्या है पूरा मामला?

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बयानबाजी पर थोड़ा विराम जरूर लगा था लेकिन सीजफायर के बाद अब फिर से सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आंकड़ों के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को घेरने में लगे हैं, वहीं अब बीजेपी ने भी आरजेडी पर पलटवार किया है. पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें लालू परिवार को ‘गैंग्स ऑफ घोटालेबाज’ बताया गया है।बिहार बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 3 मिनट 9 सेकंड का एक वीडियो जारी हुआ है.

जिसमें गाने के अंदाज में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर घपले-घोटाले का आरोप लगाया गया है. इसमें एक लाइन में गायक कहता है, ‘लालू के हिस्ट्री तेजू के हिस्ट्री, दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला, लालू कइलन चारा घोटाला, तेजस्वी कइलन जमीन घोटाला’घोटालों को लेकर बीजेपी लगातार आरजेडी पर हमलावर रहती है. कुछ दिन पहले भी पार्टी ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘सोचिये क्या होता अगर बिहार में राजद की सरकार होती? तब मीसा भारती श्रम मंत्री होती और नौकरी के बदले जमीन की बात करती.’