डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफा मांग बीजेपी ने किया भारी हंगामा,सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

 डिप्टी सीएम तेजस्वी से इस्तीफा मांग बीजेपी ने किया भारी हंगामा,सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
Sharing Is Caring:

मानसून सत्र के दूसरे दिन भी बिहार विधानसभा में विपक्षी बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया। मंगलवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कि बीजेपी के विधायकों ने हंगामा करना शुरू हो गया। विधानसभा में प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। इसके बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया। तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। कुछ नेताओं ने सदन में कुर्सी भी पटक दिया। अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 9k68m5pg tejashwiवही दूसरी तरफ बता दें कि नीतीश सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ़ टीचर्स आज बड़ा प्रदर्शन करेंगे। राज्यभर से नियोजित शिक्षक पटना में जुट रहे हैं, जो विधानसभा घेराव करेंगे। पिछले हफ्ते राजभवन घेराव के दौरान डोमिसाइल नीति हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आज बिहार विधान मंडल का दूसरा दिन है। संभावना जताई जा रही है कि सदन का दूसरा दिन भी हंगामेदार होगा। विपक्षी दल भाजपा की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की गई है। इनमें तेजस्वी यादव का इस्तीफा एक इंपोटट पॉइंट्स है। बीजेपी ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को इसके लिए हथियार बनाया है।chief minister nitish kumar also said that manjhi jpg 1689052111 लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को आरोपी करार देते हुए सीबीआई ने राउज एवेन्यूज कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है। हालांकि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब केस के मामले में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा सभी राज्य में वीआईपी कार्यालय खोल रही है तो आखिरकार इतना पैसा कहा से आ रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post