चिराग के आगे झुक गई बीजेपी,जानिए किसे मिला कितना सीट?

बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। दो चरणों में होने वाले चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तमाम बैठकें चल रही थीं। इस बीच आज रविवार को एनडीए में सभी दलों ने मिलकर सीट शेयरिंग पर फार्मूला तय कर लिया। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए एनडीए की सीट शेयरिंग का फार्मूला बताया। उन्होंने एनडीए में हुई सीट शेयरिंग का एक्स पर ऐलान किया है। इसमें बीजेपी को 101 सीटें, जबकि जेडीयू को भी 101 सीटें मिली हैं।बीजेपी नेता और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया।

BJP-101, JDU-101, LJP (R)-29, RLM-06 और HAM-06; एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं। बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार।” चरणों के तहत विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए में बीजेपी और अन्य घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कई दिनों से लगातार बैठकों का दौर जारी था, जो आज समाप्त हुआ। फिलहाल बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें मिली हैं। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) को 29, RLM को 06 और HAM को भी 06 सीटें मिली हैं। सीट शेयरिंग के बाद सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने इस पर सहमति जताई है। सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के साथ ही एनडीए के सहयोगी अब 6 और 11 नवंबर, 2025 को होने वाले दो चरणों के चुनावों से पहले उम्मीदवारों के चयन और अपने अभियान शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भाजपा और जद(यू) दोनों ही सबसे ज़्यादा विधानसभा सीटों के लिए प्रमुख दावेदार हैं, जबकि छोटे सहयोगी अपने-अपने आवंटित निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने का लक्ष्य बना रहे हैं। बिहार में सत्ता हासिल करने की उनकी कोशिश में एनडीए का मजबूत संगठनात्मक आधार और एकजुट रणनीति एक बड़ी ताकत मानी जा रही है।