केजरीवाल की जमानत पर बोली BJP-बरी नहीं हुए हैं केजरीवाल सिर्फ जेल से रहेंगे बाहर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (12 जुलाई) को शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल को मिली जमानत का मतलब ये है नहीं है कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है. बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि शायद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी है, ताकि वह दिल्ली के लोगों के लिए काम कर पाएं, जो अभी परेशानियां झेल रहे हैं. अदालत ने केजरीवाल को बरी नहीं किया है।
Comments