बीजेपी ने राहुल के विदेश यात्रा पर बोला हमला,आखिर कौन सा सच छिपा रहे हैं राहुल गांधी?

 बीजेपी ने राहुल के विदेश यात्रा पर बोला हमला,आखिर कौन सा सच छिपा रहे हैं राहुल गांधी?
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी को लेकर एक नई कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को अलग-अलग लेटर लिखा है। इस चिट्ठी में लिखा है कि राहुल गांधी 9 महीने में बिना सूचना दिए 6 बार विदेश गए। CRPF का कहना है कि इस तरह की चूक से उनकी Z+ कैटेगरी सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है और उन्हें खतरे का सामना करना पड़ सकता है।CRPF का साफ कहना है कि राहुल अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। CRPF के मुताबिक राहुल गांधी ने 2020 से 113 बार सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन किया है।

1000586392

CRPF ने राहुल की 30 दिसंबर से 9 जनवरी तक इटली, 12 से 17 मार्च वियतनाम, 17 से 23 अप्रैल दुबई, 11 से 18 जून कतर, 25 जून से 6 जुलाई लंदन और 4 से 8 सितंबर मलेशिया जैसी विदेश यात्राओं का हवाला दिया है। वहीं राहुल गांधी को लिखे गए CRPF के लेटर को लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके चिट्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। पवन खेड़ा ने लिखा ने कि राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। राहुल गांधी कुछ और खुलासे करने वाले हैं। उससे पहले उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। क्या सरकार राहुल गांधी जो खुलासे करने जा रहे हैं उससे डर गई है।CRPF के लेटर को लेकर अब बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया है। बीजेपी ने सीधे सवाल उठाए हैं कि आखिर राहुल विदेश यात्रा के दौरान क्या छिपाते हैं? इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जांच की मांग की है। गिरिराज सिंह ने कहा “राहुल गांधी को सुरक्षा दी जाती है, लेकिन वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते। 9 महीने में 6 बार विदेश गए, इसकी जांच होनी चाहिए। अगर वे व्यक्तिगत संबंधों के लिए जाते हैं, तो इसका खुलासा करें। नहीं तो सरकार को जांच कमेटी बनाकर यह पता लगाना चाहिए कि वे कहां जाते हैं और क्या करते हैं।” राहुल गांधी के विदेश दौरे-इटली वियतनाम दुबई कतर लंदन मलेशिया30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 12 मार्च 2025 से 17 मार्च 2025 17 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 11 जून 2025 से 18 जून 2025 25 जून 2025 से 6 जुलाई 2025 4 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025

Comments
Sharing Is Caring:

Related post