कांग्रेस के न्याय यात्रा पर बीजेपी ने बोला हमला,कहा-राहुल गांधी को निकालनी चाहिए माफी यात्रा

 कांग्रेस के न्याय यात्रा पर बीजेपी ने बोला हमला,कहा-राहुल गांधी को निकालनी चाहिए माफी यात्रा
Sharing Is Caring:

पूरे देश में अभी राम मंदिर और ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक की काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इन सब मुद्दों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को मीडिया से बात की. सम्राट चौधरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यात्रा निकालने से कोई दिक्कत नहीं है. कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता हैं. राहुल गांधी ने बिहार के नेताओं के खासकर भविष्य को बर्बाद किया है. लालू यादव (Lalu Yadav) के बचने के लिए जो बिल था उसे फाड़ दिया था नीतीश के राजनीतिक करियर को भी बर्बाद किया है. राहुल गांधी की सोच समाजवादी नेताओं को राजनीति से मुक्त कर रही है.सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया और ममता बनर्जी का बहाना बनाया गया है. नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को खराब किया. राहुल गांधी को माफी यात्रा निकालनी चाहिए. राहुल गांधी के दादा दादी पिता ने 50 साल तक देश में शासन किया, लेकिन देश का विकास नहीं हुआ. माफी यात्रा इसलिए निकाले. वहीं, आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी देश भर में अभियान चला रही है।

IMG 20240114 WA0017 1

14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सम्राट चौधरी ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में सफाई की. हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर को साफ किया.बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार को आम सहमति बन गई. गठबंधन के संयोजक पद के लिए जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया, लेकिन अंतिम फैसला उन पार्टियों से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा, जिनके प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं थे. अभी भी संयोजक पद पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post