मणिपुर मामले में बीजेपी और कांग्रेस हुई आमने-सामने,जेपी नड्डा पर जयराम रमेश ने किया पलटवार

 मणिपुर मामले में बीजेपी और कांग्रेस हुई आमने-सामने,जेपी नड्डा पर जयराम रमेश ने किया पलटवार
Sharing Is Caring:

मणिपुर हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में तल्खी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर उनके इस आरोप को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी मणिपुर के मुद्दे पर राजनीति से प्रेरित कहानी पेश कर रही है।नड्डा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने मणिपुर पर भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखा था. जाहिर तौर पर उस पत्र का जवाब देने के लिए भाजपा अध्यक्ष ने अब कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है।

1000430081

उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नड्डा जी का पत्र, आश्चर्य की बात नहीं है, झूठ से भरा है और यह 4डी अभ्यास है – इनकार, विकृति, ध्यान भटकाना और मानहानि।बता दें, कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति मुर्मू को एक पत्र लिखा था. जिसके बाद नड्डा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग करने और संकट को शांत करने में केंद्र की पूरी तरह विफलता का आरोप लगाने के लिए खड़गे पर पलटवार किया. खड़गे को जवाब देते हुए नड्डा ने दावा किया कि मणिपुर में सत्ता में रहने के दौरान स्थानीय मुद्दों से निपटने में कांग्रेस की ‘पूर्ण विफलता’ के दुष्परिणाम आज भी महसूस किए जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post