बिहार का मौसम और हवा दोनों हुई खराब,प्रदूषण का बढ़ते स्तर ने बढ़ाया टेंशन

 बिहार का मौसम और हवा दोनों हुई खराब,प्रदूषण का बढ़ते स्तर ने बढ़ाया टेंशन
Sharing Is Caring:

बिहार का मौसम और हवा इन दिनों दोनों खराब है. नवंबर में करीब आधा महीना पार हो गया है लेकिन अभी भी ठंड का असर नहीं दिख रहा है. दूसरी ओर राज्य के कई जिलों की हवा जहरीली हो गई है. प्रदूषण विभाग के समीर ऐप के मुताबिक आज (गुरुवार) सुबह 6 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 22 जिलों में हवा की स्थिति खराब है. इनमें सबसे ज्यादा खराब स्थिति उत्तर बिहार के जिलों की है.पूर्णिया, सहरसा, बेगूसराय और हाजीपुर रेड जोन में हैं. इन चार जिलों में 300 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया है. सबसे अधिक सहरसा की हालत खराब है. यहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया है।

1000426572

इसके बाद दूसरे नंबर पर हाजीपुर है जहां का एक्यूआई 352 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं मुंगेर में 314 और पूर्णिया का एक्यूआई 311 है. इन जिलों में जो एक्यूआई दर्ज किया गया है ये ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं. इसके अलावा 13 और जिले हैं जिन्हें ऑरेंज जोन में रखा गया है. यहां भी खराब हवा चल रही है. इनमें सबसे अधिक अररिया में 290 एक्यूआई दर्ज किया गया है. इसके बाद बेतिया में 275, कटिहार में 269, भागलपुर में 266, मुजफ्फरपुर में 234, समस्तीपुर में 230, बेगूसराय में 227, समस्तीपुर में 230, पटना में 223, किशनगंज में 219, मोतिहारी में 214, अरेराज में 214 और राजगीर में 206 एक्यूआई दर्ज किया गया है. येलो अलर्ट के साथ खराब हवा वाले जिलों में सबसे अधिक गया में 184 एक्यूआई दर्ज किया गया है. वहीं सीवान में 181, बिहारशरीफ में 170, सासाराम में 145 और छपरा में 120 एक्यूआई दर्ज किया गया है. कुल मिलाकर देखा जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से बिहार की हवा खराब हो चुकी है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post