15 दिसंबर से बिहार में पड़ने वाली है रूह कंपाने वाली ठंड,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 15 दिसंबर से बिहार में पड़ने वाली है रूह कंपाने वाली ठंड,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Sharing Is Caring:

बिहार में फिलहाल दिन में मौसम ठीक है लेकिन 15 दिसंबर के बाद से ठंड में और बढ़ोतरी होगी. पटना मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर चेतावनी दे दी गई है. मंगलवार (12 दिसंबर) को राज्य में अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा. अगले तीन दिनों के बाद अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री होने की संभावना है. दिन में भी ज्यादा ठंड महसूस होने के संकेत हैं.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक जारी है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं आसपास समुद्र तल से औसत 1.5 और 3.1 किलोमीटर के बीच में मौजूद है।

IMG 20231213 WA0002

इसके प्रभाव से राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है. हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय राज्य के अधिकांश भागों में रहेगा.राज्य के तापमान में प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को सबसे अधिक तापमान खगड़िया में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ सबसे अधिक तापमान सीवान के जीरादेई में 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिसंख्य स्थानों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री रहा. राजधानी पटना में भी तापमान में प्रतिदिन गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को पटना में 25.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था तो वहीं मंगलवार को 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 25.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राज्य में उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट आ चुकी है. मंगलवार को पूसा और सबौर में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राज्य के अधिसंख्य जिलों में सुबह के समय हल्के और मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा. आज बुधवार (13 दिसंबर) को भी लगभग सभी जिलों में सुबह के समय हल्के और मध्यम स्तर का कुहासा छाया रहा है. दिन में मंगलवार की अपेक्षा आज बुधवार के तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post