पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम से फेक वॉट्सऐप अकाउंट बनाने के मामले में बुरी तरह फंसे बिहार के IPS अधिकारी आदित्य

 पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम से फेक वॉट्सऐप अकाउंट बनाने के मामले में बुरी तरह फंसे बिहार के IPS अधिकारी आदित्य
Sharing Is Caring:

बिहार के आईपीएस अफसर आदित्य कुमार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उन पर जूडिशरी को प्रभावित करने के लिए पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम पर फेक वॉट्सऐप अकाउंट बनाने का आरोप था। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार कैडर के 2011 बैच के आईपीएस आदित्य कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया है। यही नहीं उन्हें दो हफ्ते के भीतर सरेंडर करने का भी आदेश दिया है।जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षता वाली पीठ ने अधिकारी को दो सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।

IMG 20231129 WA0036 1

उन्होंने कहा कि कथित अपराध की गंभीरता और असहयोग के कारण वह अग्रिम जमानत का लाभ पाने के हकदार नहीं हैं। याचिकाकर्ता आदित्य कुमार पर पोस्टिंग में अनुचित लाभ लेने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही रद्द करने के लिए अन्य आरोपियों के साथ साजिश रचने का आरोप लगा था।कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल को 9 दिसंबर, 2023 तक शुरू की गई कार्रवाई का सीलबंद लिफाफे में विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। आईपीएस आदित्य पर अपने ऊपर से केस खत्म कराने और बेहतर पोस्टिंग को लेकर अपने अपने दोस्त से पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनकर बिहार के तत्कालीन डीजीपी संजीव सिंघल को फोन करवाने का आरोप है।आदित्य कुमार पर जूडिशरी को प्रभावित करने के लिए पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम से फेक वॉट्सऐप अकाउंट बनाने का भी आरोप लगा है। वहीं फर्जीवाड़ा कर शराब कांड को खत्म कराने के एक मामले में भी 15 अक्तूबर, 2022 को आर्थिक अपराध इकाई ने IPS आदित्य कुमार खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी के बाद पुलिस मुख्यालय ने IPS आदित्य कुमार को निलंबित कर दिया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post