बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी,डायरेक्ट करें चेक
बिहार बोर्ड Intermediate Annual Exam 2023 परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं में स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट scrutinyss.biharboardonline.com पर जाकर मार्कशीट चेक कर सकते हैं.बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से इस साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च 2023 को जारी किया गया था. बिहार बोर्ड 12वीं में 2,12,638 स्टूडेंट्स फेल हुए. जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होते हैं उनके लिए स्क्रूटनी का विकल्प होता है. स्क्रूटनी रिजल्ट नीच दिए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने 21 मार्च 2023 को रिजल्ट जारी किया था. इस साल 12वीं में तीनों स्ट्रीम मिलाकर 83.7 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थें. फेल होने वाले छात्रों के लिए स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट, री-चेकिंग जैसे विकल्प होते हैं. बिहार बोर्ड में कंपार्टमेंटल परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो फाइनल रिजल्ट में एक या दो नंबर से फेल हुए हैं. वो नंबर बढ़वाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कंपार्टमेंट के बाद बनने वाली मार्कशीट को फाइनल माना जाता है.