OnePlus 12R की कीमत में आई बड़ी गिरावट,कंपनी ने सस्ता कर दी अपना फोन
OnePlus 12R की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। OnePlus ने अपने इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत में यह कटौती की है। फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की खरीद पर भी बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वनप्लस ने इस फोन को साल की शुरुआत में OnePlus 12 5G के साथ लॉन्च किया था।जनवरी में लॉन्च हुए इस वनप्लस के इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में खरीदा जा सकता है।

इसके बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 42,999 रुपये और 45,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को ब्लू, ग्रे और ड्यून कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।OnePlus 12R के बेस मॉडल की खरीद पर 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 2,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को अब तक के सबसे कम कीमत 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन के अन्य दोनों वेरिएंट की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
