बांग्लादेश का व्यापार हुआ ठप,भारत ने कपड़ों के इंपोर्ट पर रोक लगाकर हजारों करोड़ रुपये की दी चोट

 बांग्लादेश का व्यापार हुआ ठप,भारत ने कपड़ों के इंपोर्ट पर रोक लगाकर हजारों करोड़ रुपये की दी चोट
Sharing Is Caring:

भारत ने बांग्लादेश से लैंड रूट के जरिए आ रहे सामानों पर पूरी तरीके से बैन लगा कर उसे गहरी चोट दी है. इंडिया ने बांग्लादेश के करीब 6,600 करोड़ के इंपोर्ट को प्रतिबंधित कर तगड़ा झटका दिया है. इसका असर अब वहां पर देखने को मिल रहा है. लैंड रूट बंद होने के चलते. जमीनी बंदरगाहों पर जाम लग गया है. ट्रंक सामान लादे खड़े हैं.भारत सरकार ने बीते शनिवार को बांग्लादेश से जमीनी रास्ते से आने वाले रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड और प्लास्टिक आइटम्स जैसे बड़े सामानों पर रोक लगा दी और सिर्फ दो समुद्री बंदरगाह कोलकाता और न्हावा शेवा पोर्ट से इंपोर्ट करने को कहा है. भारत की ओर से बैन लगाने से बांग्लादेश का करीब 770 मिलियन डॉलर का ट्रेड प्रभावित होगा, जोकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार का 42 प्रतिशत है.लैंड रूट पर बैन लगने के कारण बांग्लादेशी जमीनी बंदरगाह बेनापोल पर जाम लगा हुआ है. बेनापोल में कल शाम को रेडीमेड गारमेंट्स ले जा रहे कम से कम 36 ट्रक फंसे रहे.

1000521905

बेनापोल सीएंडएफ एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव इमदादुल हक ने कहा कि यह अचानक लिया गया निर्णय द्विपक्षीय ट्रेड को आगे बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री की ओर से काफी दिनों से बांग्लादेशी कपड़ों पर बैन लगाने की मांग की जा रही थी. क्योंकि भारत द्वारा जीरो टैरिफ लगाने के चलते कपड़े और बाकी सामान काफी मात्रा में भारत आ रहे थे, जिसकी वजह से भारतीय कपड़ों की इडस्ट्री को नुकसान हो रहा था.लेकिन अब बांग्लादेशी इंपोर्ट पर बैन के फैसले के बाद देश के MSMEs सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेक्टर में करीब 1,000 करोड़ रुपये का बूस्ट आएगा. साथ ही यहां के लोगों को अधिक काम और रोजगार भी मिलेंगे की उम्मीद है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post