इस साल के लिए बाबा वेंगा ने की बड़ी भविष्यवाणी,अगले कुछ महीनों में बदल जाएगा विश्व की स्थिति!

 इस साल के लिए बाबा वेंगा ने की बड़ी भविष्यवाणी,अगले कुछ महीनों में बदल जाएगा विश्व की स्थिति!
Sharing Is Caring:

बाबा वेंगा ने इस साल को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं, जो आने वाले 6 महीनों में दुनिया की तस्वीर बदलने की चेतावनी दे रही हैं. एक तरफ दुनिया में तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है, वहीं दूसरी तरफ इंसानों का संपर्क एलियन से हो सकता है. उन्होंने पूर्व में कई सारी ऐसी भविष्यवाणियां की है, जो सच साबित हुई है. इस वजह से आने वाले समय के लिए किए गए अनुमानों को पूरी तरह से झूठ भी नहीं कह सकते हैं।बाबा वेंगा का जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को बुल्गारिया के स्ट्रुमिका में हुआ था. जो उस समय ओटोमन साम्राज्य का हिस्सा था. 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी, लेकिन उसके बाद उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिली. वे 1996 में 86 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं, लेकिन उनकी ओर से की गई सैकड़ों भविष्यवाणियां अब भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

1000531970

डायना की मौत, 9/11 हमले जैसी घटनाओं के पूर्वानुमान के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।इस साल के लिए बाबा वेंगा की प्रमुख भविष्यवाणियां कुछ इस प्रकार से है।बाबा वेंगा ने 2025 में एशिया में खासकर विशेषकर जापान और म्यांमार को लेकर एक भीषण प्राकृतिक आपदा की चेतावनी दी है. उन्होंने भूकंप या सुनामी की भविष्यवाणी की है, जो सैकड़ों मौतों और तटीय शहरों के विनाश का कारण बन सकती है. प्रशांत रिंग ऑफ फायर में स्थित जापान को यह भविष्यवाणी और अधिक गंभीर बनाती है, जहां ऐसे प्राकृतिक झटके आम हैं।बाबा वेंगा ने 2025 में दुनिया भर में आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक बड़े-बड़े बाजारों का पतन होगा. बैंकिंग संस्थाओं पर काफी असर पड़ेगा. ग्लोबल लेवल पर बेरोजगारी देखने को मिलेगी. ऐसा हुआ भी जब हाल ही में UN ने अपने 6 हजार कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया. बाबा वेंगा की माने तो आने वाले 6 महीनों में आर्थिक अस्थिरता फैलेगी. सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी. यह भविष्यवाणी वर्तमान वैश्विक कर्ज संकट और बाजारों में छाई अनिश्चितता को देखते हुए चिंता का विषय बन गई है।बाबा वेंगा की सबसे उत्साहजनक और रहस्यमयी भविष्यवाणी यह है कि 2025 में मानवता को पृथ्वी से परे जीवन के सबूत मिल सकते हैं. संभावनाएं हैं कि अंतरिक्ष यात्राओं में अभूतपूर्व खोजें होंगी. एलियन से संपर्क संभव हो सकता है. यह संपर्क मानव सभ्यता को वैज्ञानिक और आध्यात्मिक स्तर पर बदल सकता है. NASA और SpaceX जैसे संगठनों के गहन अनुसंधान ने इस भविष्यवाणी को नई संभावनाओं से जोड़ दिया है।बाबा वेंगा ने एक ओर जहां तेजी से फैलने वाली नई बीमारियों की चेतावनी दी, वहीं दूसरी ओर उन्होंने गंभीर और उम्र जनित रोगों के इलाज में चमत्कारी प्रगति की बात भी कही. नई महामारियां उभर सकती हैं, जो पर्यावरणीय गिरावट, उत्परिवर्तन या जैविक दुर्घटनाओं का परिणाम हो सकती हैं. साथ ही कैंसर, अल्जाइमर जैसी बीमारियों के इलाज में उन्नति हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post