अखिलेश से खत्म होगी आजम की ‘नाराजगी’! मायावती की रैली से पहले करेंगे मुलाकात

 अखिलेश से खत्म होगी आजम की ‘नाराजगी’! मायावती की रैली से पहले करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

सपा नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद उनको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वे बहुत जल्द बीएसपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इन बातों को खुद उन्होंने ही अफवाह बताया है. हालांकि इसके बाद भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. अब ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात होने वाली है. सपा चीफ 8 अक्टूबर को रामपुर जाएंगे. यहां उनकी मुलाकात आजम खान से होने वाली है.अखिलेश यादव और आजम खान की ये मुलाकात 8 अक्टूबर को होने वाली है. इसके ठीक एक दिन बाद 9 तारीख को बीएसपी का लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम होने वाला है. ये पूरा कार्यक्रम कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है.

1000593082

इससे एक दिन पहले होने वाली इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.आजम खान के जेल से आने के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है कि वे अब सपा छोड़कर बसपा का दामन थामने वाले हैं. हालांकि इन बातों को खुद आजम खान ने खारिज कर दिया है. ऐसे में दोनों नेताओं की होने वाली मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.अखिलेश से उतना ही प्यार करता हूं जितना नेता जी से- आजमसमाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने पार्टी न छोड़ने का संकेत देते हुए बुधवार को कहा कि वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उतना ही प्यार करते हैं, जितना वह उनके पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव से करते थे. उन्होंने यह भी कहा कि वह मूर्ख नहीं हैं जो पार्टी छोड़ दें.पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान सीतापुर जेल से करीब दो साल बाद मंगलवार को रिहा हुए हैं. खान ने बुधवार को यहां मीडिया के साथ बातचीत की और कहा कि अदालतों से उन्हें इंसाफ मिलेगा. खान ने उम्मीद जताई कि वह उनके खिलाफ दर्ज मामलों में वे बेदाग साबित होंगे. उन्हें पूरा भरोसा है कि हाईकोर्ट से इंसाफ मिलेगा और अगर वहां से नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा.अखिलेश यादव को लेकर क्या बोले आजम?आजम खान ने जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह (अखिलेश) एक बड़ी पार्टी के नेता हैं. अगर उन्होंने मेरे जैसे छोटे आदमी के लिए ऐसा कुछ कहा है, तो यह उनकी महानता को दर्शाता है.’ हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि जेल से रिहा होने के बाद से उनकी यादव से फोन पर बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मैं फोन चलाना भूल गया हूं. मेरे पास फोन नहीं है, अखिलेश मुझे कैसे कॉल करेंगे.खान ने कहा, ‘मेरे पास सालों से फोन नहीं था, मुझे केवल अपनी पत्नी का नंबर याद था और अब मैं वह नंबर भी भूल गया हूं. समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और रामपुर से 10 बार विधायक रहे आजम खान पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post