वोट खरीदने की हो रही है कोशिश,प्रियंका गांधी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली के दौरान जदयू के साथ गठबंधन में बिहार में सत्तासीन भाजपा पर निशाना साधाय गुरुवार को प्रियंका ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बीच 7,500 करोड़ रुपये वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है.उन्होंने सवाल किया, “वे सालों से सत्ता में हैं. उन्हें इन खैरातों के बारे में पहले क्यों नहीं याद आया?” अपनी पहली एकल रैली में प्रियंका ने भाजपा पर समाज में फूट डालने के लिए चुनावों के दौरान जाति, धर्म और घुसपैठ की बहस छेड़ने के बाद वोट चोरी का सहारा लेने का आरोप लगाया.उन्होंने पूछा, “क्या आप जानते हैं कि पिछले 20 सालों से बिहार में कौन सत्ता में है?”

भीड़ ने जवाब में चिल्लाया, “वोट चुराने वालों,” जिस पर प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा, “आपने मेरे लिए चीजें कितनी आसान कर दी हैं।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों में बिहार में 27 पुल ढह गए हैं.उन्होंने कहा, “विकास पुरुष होने के दावों की तो बात ही कुछ और है.” प्रियंका ने भागलपुर में 10,000 एकड़ से ज्यादा जमीन कथित तौर पर एक व्यापारिक समूह को औने-पौने दाम पर पट्टे पर दिए जाने का भी जिक्र किया और अमेरिकी टैरिफ की ओर इशारा किया जिससे मखाना, जो उत्तर बिहार में व्यापक रूप से उगाया जाने वाला भारतीय मखाना है, के निर्यात पर असर पड़ सकता है।वायनाड से सांसद प्रियंका ने अपने भाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आम लोगों की बात सुनने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए “4,000 किलोमीटर पैदल” यात्रा करने के लिए “सच्चा देशभक्त” बताया. उन्होंने दो साल पहले की उनकी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया।
