धारा 370 हटाने वाले विपक्ष के बयान पर बोले अश्विनी वैष्णव-फिर से लागू होने की नहीं है कोई संभावना

 धारा 370 हटाने वाले विपक्ष के बयान पर बोले अश्विनी वैष्णव-फिर से लागू होने की नहीं है कोई संभावना
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच सियासी बयानबाजी भी जारी है. धारा 370 को लेकर विपक्षीय पार्टी की ओर से दिए जा रहे बयान पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पलटवार किया. वैष्णव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 एक टेम्परेरी व्यवस्था थी जो पूरी तरह समाप्त हो गई, अब वापस लागू होने की कोई संभावना नहीं है. विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है. इसके साथ ही वैष्णव ने रेलवे के क्षेत्र में यूपीए सरकार के दौरान किए गए भेदभाव पर भी हमला बोला।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई।

1000395584

यह एक टेम्परेरी व्यवस्था थी जो पूरी तरह समाप्त हो गई. अब विपक्षी दल भले ही कितना ही भ्रम फैलाएं, लेकिन इसके वापस लागू होने की कोई संभावना नहीं है. विपक्ष सिर्फ भ्रम फैला रहा है. वैषणव ने कहा कि संविधान की जो व्यवस्था है, उस व्यवस्था के हिसाब से धारा 370 एक टेंपरेरी व्यवस्था थी. विपक्ष अगर बोलता है तो केवल भ्रम फैला रहा है. उनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं कर रहा है. आज भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार के प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के अनुसार चुनाव हो रहे हैं. जनता में भारी उत्साह है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post