आज किशनगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे असद्दुदीन ओवैसी,सीमांचल की चारों लोकसभा सीटों पर AIMIM की है नजर

 आज किशनगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे असद्दुदीन ओवैसी,सीमांचल की चारों लोकसभा सीटों पर AIMIM की है नजर
Sharing Is Caring:

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर बिहार के सीमांचल आ रहे हैं. 18 फरवरी तक वो बिहार में रहेंगे. सीमांचल से ओवैसी चुनावी बिगुल फूंकेंगे. दरअसल मुस्लिम बहुल सीमांचल की चारों लोकसभा सीट किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार पर ओवैसी की नजर है. फिलहाल सीमांचल की किशनगंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि पूर्णिया कटिहार जेडीयू के खाते में है. अररिया सीट पर बीजेपी का कब्जा है.2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए वो अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. आज किशनगंज में दोपहर 2 बजे ठाकुरगंज के पौआखाली मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. असदुद्दीन ओवैसी कल (17 फरवरी) पूर्णिया में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि सीमांचल में करीब 48% मुस्लिम हैं जबकि पूरे बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसद है.उधर ओवैसी के बिहार दौरे से आरजेडी बेचैन है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताया लेकिन यह भी कहा कि बिहार में 17 महीने महागठबंधन की सरकार रही तब डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी ने लाखों युवाओं को रोजगार दिया. बिहार की जनता आरजेडी के साथ है. ओवैसी या कोई भी फैक्टर लोकसभा चुनाव में बिहार में काम नहीं करेगा. जनता महागठबंधन के साथ है.पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने ओवैसी के बिहार दौरे पर एक कदम आगे बढ़कर कहा कि ओवैसी से बीजेपी को न कोई फायदा है न कोई नुकसान है. उनके बिहार आने से हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सीमांचल में राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों की संख्या बहुत है. वह सब हमारे साथ हैं. मोदी सरकार तो सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल रही है. हम लोगों को हर वर्ग का समर्थन सीमांचल में मिलेगा.असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव है इसलिए ओवैसी आ रहे हैं. किशनगंज, पूर्णिया में रैली होगी. पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. सीमांचल में हम लोग लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे. वह आरजेडी पर भड़के. कहा कि आरजेडी हम लोगों को बीजेपी की बी टीम बताने वाली कौन होती है? हम लोगों की पार्टी के चार विधायकों को आरजेडी ने तोड़ा था. यह काम सीएम नीतीश ने कराया था. पूरे सीमांचल की आवाम हम लोगों के साथ है.वहीं दूसरी ओर बिहार दौरे में असदुद्दीन ओवैसी गोपालगंज भी जा सकते हैं. 12 फरवरी की रात गोपालगंज में एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके परिजनों से मिलने के लिए ओवैसी जा सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post