माधुरी दीक्षित के बाद सोनम कपूर संग दिखे एप्पल सीईओ टिम कुक,IPL मैच का उठाया लुत्फ

सोनम कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्हें एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ देखा गया. हाल ही में दिल्ली में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल मैच हुआ. जिसमें सोनम अपने पति आनंद आहुजा के साथ पहुंचीं. वहां टिम कुक भी मौजूद थे. बता दें टिम कुक इन दिनों भारत दौरे पर हैं.सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एप्पल के सीईओ के साथ फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है वो एक्ट्रेस इंडियन लुक में मैच देखने पहुंची हैं. इस दौरान उनके साथ टिम कुक भी आईपीएल का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.सोनम और आनंद दोनों ने ही तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में सोनम, टिम कुक और आनंद आहुजा के साथ स्टेडियम में ही सेल्फी लेती दिख रही हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
कई लोग सोनम के लुक्स पर फिदा हो गए हैं. सोनम ने इस दौरान पीले कलर की साड़ी कैरी की थी. जिसकी लोग खूब तारीफ हो रही है.