दिल्ली में आज ‘साइबर कमांडो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे अमित शाह,साइबर के बढ़ते मामलों पर अब लगेगी लगाम

 दिल्ली में आज ‘साइबर कमांडो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे अमित शाह,साइबर के बढ़ते मामलों पर अब लगेगी लगाम
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में ‘साइबर कमांडो’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत देश में साइबर खतरों का मुकाबला करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) में प्रशिक्षित ‘साइबर कमांडो’ की एक विशेष शाखा स्थापित की जाएगी।प्रशिक्षित साइबर कमांडो डिजिटल स्पेस को सुरक्षित करने में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय एजेंसियों की सहायता करेंगे. आई4सी के प्रथम स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर साइबर कमांडो कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा. वह साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रमुख पहलों की भी शुरुआत करेंगे।गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमित शाह साइबर धोखाधड़ी शमन केंद्र (सीएफएमसी) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सीएफएमसी की स्थापना नई दिल्ली में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) में की गई है, जिसमें प्रमुख बैंकों, वित्तीय मध्यस्थों, भुगतान एग्रीगेटर्स, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, आईटी मध्यस्थों और राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

1000389078

अधिकारी ने कहा, ‘वे ऑनलाइन वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई और निर्बाध सहयोग के लिए मिलकर काम करेंगे. सीएफएमसी कानून प्रवर्तन में सहकारी संघवाद का एक उदाहरण पेश करेगा. शाह समन्वय प्लेटफॉर्म (संयुक्त साइबर अपराध जांच सुविधा प्रणाली) नामक एक वेब-आधारित मॉड्यूल भी लॉन्च करेंगे. ये देश भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए साइबर अपराध के डेटा संग्रह, डेटा साझाकरण, अपराध मानचित्रण, डेटा विश्लेषण, सहयोग और समन्वय मंच के लिए वन स्टॉप पोर्टल के रूप में कार्य करेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post