अहमदाबाद में बोले अमित शाह,कई साल तक लटकाया गया राम मंदिर का काम,22 जनवरी से अपने घर में रहेंगे रामलला

 अहमदाबाद में बोले अमित शाह,कई साल तक लटकाया गया राम मंदिर का काम,22 जनवरी से अपने घर में रहेंगे रामलला
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि को नष्ट कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को जाएंगे और संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) के जरिए आयोजित की गई पूज्य पुराणी स्वामी स्मृति महोत्सव में शामिल होने यहां पहुंचे हैं. पूज्य पुराणी स्वामी स्मृति महोत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘अगर स्वामी नारायण संप्रदाय के गुरुकुल गुजरात में अलग-अलग जगहों पर काम नहीं करते तो गुजरात का सर्व शिक्षा अभियान अधूरा रह जाता।’ यहां उन्होंने राम मंदिर, आतंकवाद, भारतीय सेना के पराक्रम से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक को लेकर बात की. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीतने का भी अपील की.अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई साल से राम मंदिर का काम अटकाया और लटकाया जा रहा था।

IMG 20231221 WA0015 2

भगवान राम के जन्मस्थान को नष्ट कर दिया गया था. 22 जनवरी से रामलला अपने घर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे और संतों की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. पीएम मोदी समेत बीजेपी के लगभग सभी प्रमुख नेता 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचने वाले हैं.पाकिस्तान का नाम नहीं लिए बगैर अमित शाह ने कहा कि पड़ोसी के साथ रिश्ता अच्छा होना चाहिए. मगर सीमा से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. बालाकोट एयरस्ट्राइक और उरी सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना अब घर में घुसकर जवाब देती है. उन्होंने कहा कि सेना अब आतंकवाद का जवाब देती है. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने ही पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करवाई थी. अमित शाह ने कहा कि 2014 से पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं. युवा और महिलाएं निराश-हताश रहते थे. गुजरात के मुख्यमंत्री जब देश के प्रधानमंत्री बने तो देश की तस्वीर बदल गई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने अच्छा काम किया है. देश में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन हुआ और भारत के हर एक हिस्से के लोगों को सरकार ने टीका लगा दिया. 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम बना दीजिये, 2027 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post