अमित शाह और नड्डा आज चार राज्यों में भरेंगे हुंकार,करेंगे धुआंधार रैलियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। शाह चार जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। भाजपा की जनसभाएं महाराजगंज, देवरिया, बलिया और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों वाले इलाकों में होंगी। इसके अलावा शाह गाजीपुर में एक रोड शो भी करेंगे। शाह के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। जेपी नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत झारखंड के देवघर से करेंगे। दोपहर करीब 12.40 बजे की जनसभा के बाद नड्डा देवघर में ही रोड शो भी करेंगे। इसके बाद शाह पश्चिम बंगाल रवाना हो जाएंगे। नड्डा दक्षिण 24 परगना जिले में रोड शो करेंगे।
Comments