अमेरिका ने भारत को बताया मजबूत साझेदार,प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरा पर दिया बड़ा बयान!

 अमेरिका ने भारत को बताया मजबूत साझेदार,प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरा पर दिया बड़ा बयान!
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे पर रूस-अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर रही. उनका यह दौरा ऐसे समय पर हुआ जब यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके कुर्स्क में रूसी इलाकों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. इसके साथ ही रूस-यूक्रेन जंग और भीषण होती नजर आ रही है. हालांकि पीएम मोदी के दौरे से काफी उम्मीदें हैं।पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर अमेरिका व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री का यूक्रेन जाना संघर्ष खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है. बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार को ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे थे. दोनों देशों के बीच 1992 में द्विपक्षीय संबंध होने के बाद वह यूक्रेन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

1000377406

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार, जॉन किर्बी ने कहा कि भारत अमेरिका का एक मजबूत साझेदार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन में संघर्ष को खत्म करने की कोशिश में मददगार बनने के इच्छुक किसी भी अन्य देश का स्वागत करता है. साथ ही कीव भी एक शांतिपूर्ण समाधान में अपना योगदान दे सकता है।जॉन किर्बी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष पर किसी भी बातचीत के लिए कीव को चर्चा की मेज पर आना होगा. यदि कोई अन्य देश है जो यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की कोशिश में मददगार होने को तैयार है, तो हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन मददगार होने से हमारा मतलब है कि उस देश को बातचीत में शामिल होना होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post