द केरल स्टोरी के आगे सब धुआं-धुआं,100 करोड़ के पार हुई कमाई

 द केरल स्टोरी के आगे सब धुआं-धुआं,100 करोड़ के पार हुई कमाई
Sharing Is Caring:

केरल में लड़कियों के धर्मांतरण, उन पर ज्‍यादती और‍ फिर ISIS जैसे आतंकी संगठन की कहानी पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। 9वें दिन, शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ ने बड़ा रिकॉर्ड कायम करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शानदार एंट्री की। छोटे बजट की इस फिल्म पर बेशक कितना ही विवाद हुआ हो लेकिन इसकी कमाई आसमान को छू रही है। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 100 करोड़ के पार जाने के साथ ही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। आइए बताते हैं the kerala story official trailer out 99787958‘द केरल स्टोरी’ ने 9वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को जहां इस फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो अब 9वें दिन इसकी कमाई बढ़कर 19 करोड़ रुपये हो गई है। यानी अदा शर्मा की फिल्म ने 9 दिनों में कुल 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। विपुल शाह के प्रोडक्शन हाउस में बनी The Kerala Story की चांदी ही चांदी हो रखी है।बीते शुक्रवार विद्युत जामवाल की IB 71,the kerala story trailer see the shocking tale of keralas women साउथ स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवासन की ‘छत्रपति’ और शरमन जोशी की ‘म्‍यूजिक स्‍कूल’ जैसी तीन फिल्में रिलीज हुई। मगर ‘द केरल स्टोरी’ की आंधी में ये तीनों ही फिल्में फीकी पड़ी। सिनेमाघरों में दर्शक अभी भी ‘द केरल स्टोरी’ देखने में रुचि दिखा रहे हैं। बीते शुक्रवार की तुलना में शनिवार को ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में 30-40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post