3 सप्ताह में सभी सीटों का हो जाएगा बंटवारा,आज बोले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

 3 सप्ताह में सभी सीटों का हो जाएगा बंटवारा,आज बोले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
Sharing Is Caring:

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. वहीं, 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर ललन सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन फैसले लेने हैं वह आपसे डिस्कस कर लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या करना है वह आपसे पहले बातचीत कर लेंगे. मीडिया से उन्होंने कहा कि लगता है आपको किसी से बात हुई है. आप ही परामर्श दीजिए कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या किया जाए।

IMG 20231220 WA0052 2

सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की बात सुशील कुमार मोदी जान रहे हैं शायद उनसे बात हुई होगी, जो भी कुछ कह रहे हैं वह ज्योतिष नहीं है. ‘इंडिया’ गठबंधन में सब ऑल इज वेल है. आगे उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह में सभी सीटों का बंटवारा होगा. वहीं, जेडीयू में टूट वाले गिरिराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है. गिरिराज सिंह अपने टीआरपी पर चलते हैं. कुछ बोलना है इसलिए बोलते रहते हैं. ललन सिंह ने कहा कि ढाई किलो मटन खुद खाते हैं.खरगे के नाम प्रस्तावित हुए जाने के सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि शायद आपको बताया गया होगा. ममता बनर्जी ने स्पेशली आपसे बात की हैं तो कोई और बात होगी. बीजेपी का मनोबल हाई है इसलिए लोकतंत्र का धज्जियां उड़ा रहे हैं. संसद में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि दो लोग जो संसद में घुसे वह आखिर कैसे घुसे? इसका गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें. गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा में आकर बयान देने में शर्मिंदगी हो रही रही है. विपक्ष जब मांग कर रहा तो डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर रहे हैं. लोकतंत्र की उनकी यही परिभाषा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post