राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में खत्म हुई सर्वदलीय बैठक,बोले खड़गे-हम सरकार के साथ हैं..

 राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में खत्म हुई सर्वदलीय बैठक,बोले खड़गे-हम सरकार के साथ हैं..
Sharing Is Caring:

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले के बारे में जानकारी देने के लिए आज (बृहस्पतिवार) को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में विपक्षी दलों ने केंद्र के साथ एकजुटता दिखाई. इस दौरान सबने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात रखी और सुझाव भी दिए।सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि , “बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए.

1000516924

उन्होंने कहा कि, बैठक में सभी नेताओं ने ऐसे समय में परिपक्वता दिखाई है जब हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम सब एक साथ हैं।सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ गोपनीय जानकारी बाहर साझा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि, कहा कि हम सभी सरकार के साथ हैं।कहा कि,सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है और सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है. प्रधानमंत्री मोदी के इरादों का पता पहले ही दुनिया को पता चल चुका है. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ऐसी स्थिति में हम बंटे नहीं रहें. यह ऐसी स्थिति है जिसमें हर भारतीय को एकजुट होना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post