राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश यादव!कहा-किसी का जाना या न जाना उसका निजी मामला है

 राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश यादव!कहा-किसी का जाना या न जाना उसका निजी मामला है
Sharing Is Caring:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी का जाना या न जाना निजी मामला है. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि अलायंस की बात अच्छे माहौल में हो रही है. बहुत जल्द नतीजा सामने आयेगा.उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग भूमाफिया का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के नेता हर एक जिले में अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन कब्जा कर रहे हैं. अखिलेश ने दावा किया कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिये एनकाउंटर की बात करती है. उन्होंने कहा कि यूपी में निवेश नहीं हो रहा है और आने वाले समय में हमलोग बीजेपी का मुकाबला करेंगें अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के एक्शन पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव है छापेमारी होती रहेगी. सपा नेता ने कहा कि “वोटर लिस्ट जो 22 जनवरी को प्रकाशित होने जा रही है, उसमे जो हमारा वोट कट गया है या जो बढ़ने से छूट गया है उसकी तैयारी हम लोग अभी से विधानसभा स्तर पर करेंगे. बीजेपी ने पूरे देश के किसानों को सपना दिखाया लेकिन आय दोगुनी नहीं हुई, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ी है.”आलोक कुमार के इस बयान पर कि अखिलेश यादव को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण डाक से भेजा जाएगा तो इस पर सपा नेता ने कहा कि हम भी डाक से जवाब भेज देंगे. अखिलेश ने कहा कि “निवेश के जो सपने दिखाए कि उत्तर प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश आएगा, कितना निवेश पहुंचा है और उससे कितनी नौकरी, कितने लोगों को रोजगार मिला है ये सरकार के पास कोई डेटा नहीं है.”सपा नेता ने कहा कि आज बिजली महंगी है, हमारे किसानों को अपना खेत बचाना पड़ रहा है तार लगाके, स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो चुकी हैं, अस्पतालों में इलाज नहीं है. सपा सरकार में जिन मेडिकल कॉलेजों को बनाया गया था वो भी आज नहीं चलाए जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर लूट भाजपा सरकार में हो रही है.सपा का समीकरण बिगड़ने में लगी AIMIM, निकाय चुनाव में इस सीट पर अखिलेश यादव के उम्मीदवार को छोड़ा था पीछे, अब ये है तैयारी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post