अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे अखिलेश यादव,कहा-निमंत्रण मिलेगा तो जरूर होंगे शामिल

 अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे अखिलेश यादव,कहा-निमंत्रण मिलेगा तो जरूर होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अक्सर बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. इस बीच लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा अध्यक्ष ने एक बार फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में विकसित देशों की तरह ही बैलेट पेपर से वोटिंग होनी चाहिए, वहीं राम मंदिर को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को नोएडा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ईवीएम से लेकर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर खुल कर बात की. सपा अध्यक्ष से चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मतपत्र से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होने चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसबा चुनाव में भारत में विकसित देशों की तरह मतपत्र से मतदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए।

IMG 20231217 WA0023 2

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का तैयारियां की जा रही है. जब सपा अध्यक्ष से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वो राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. इसके लिए 22 जनवरी की तिथि तय की गई है. इसके बाद ये मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.दरअसल अखिलेश यादव सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. सपा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के भतीजे का विवाह दो दिन पहले संपन्न हुआ था. इसी के मद्देनजर यादव सोमवार को वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात का।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post