अपना दल(K) को लेकर बोले अखिलेश यादव,22 में गठबंधन था 24 में नहीं है बाक़ी आप लोग समझदार हैं
लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है. यहां इंडिया अलायंस में समाजवादी पार्टी के साथ रही अपना दल कमेरावादी के साथ गठबंधन टूट गया है इसका ऐलान खुद सपा प्रमुख अखिलेश ने किय़ा है. अपना दल कमेरावादी और सपा के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा- 22 में गठबंधन था, 24 में नहीं है. बाक़ी आप लोग समझदार हैं।दीगर है कि अपना दल (K) ने 3 लोकसभा सीटों पर दावा किया था. अपना दल कमेरावादी ने मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर सीट गठबंधन में मांगी थी. जिस दिन अपना दल कमेरावादी ने इन तीनों सीटों पर दावा ठोंका उसी दिन सपा ने देर शाम मिर्जापुर से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया।
Comments