अखिलेश और राहुल ने एक साथ मिलकर आज भाजपा पर बोला हमला,बीजेपी को बताया लूट और झूठ वाली पार्टी

राहुल गांधी ने कहा कि हम देश में हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे. किसान सही MSP और कर्ज माफी की मांग कर रहा है, इसलिए हम MSP की कानूनी गारंटी देंगे. इसी कड़ी में हम किसानों के कर्ज भी माफ करेंगे. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, ‘मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक BJP का सफाया होने जा रहा है. BJP की हर बात झूठी निकली, न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है. BJP भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. लूट और झूठ BJP की पहचान बन गई है।
Comments