ट्रंप के बयान के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा,हिंदुस्तान-पाकिस्तान को लेकर कह दी बड़ी बात

 ट्रंप के बयान के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा,हिंदुस्तान-पाकिस्तान को लेकर कह दी बड़ी बात
Sharing Is Caring:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान से जंग खत्म करने के लिए 24 घंटे दिए थे, लेकिन उन्होंने 5 घंटे में ही युद्ध रोक दिया. ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा है.बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ट्रंप ने कहा कि जब हिंदुस्तान-पाकिस्तान की जंग हो रही थी तब मैंने पीएम मोदी से कहा कि ये जो आप कर रहे हैं उसे 24 घंटे के अंदर बंद करिए और 5 घंटे में ही उन्होंने सब बंद कर दिया.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध को परमाणु युद्ध में बदलने से रोक दिया था और उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे तथा उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे.अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी.

1000578438 1

उन्होंने कहा, मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, नरेन्द्र मोदी से बात की. मैंने पूछा, आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है? नफरत बहुत अधिक थी. यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, कभी-कभी तो अलग-अलग नामों से सैकड़ों वर्षों से चल रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता… आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाओगे… मैंने कहा, कल मुझे फिर फोन करना लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे या हम आप पर ऐसे शुल्क लगाएंगे जो इतने ऊंचे होंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा. ट्रंप ने कहा, पांच घंटे के भीतर यह (युद्ध खत्म) हो गया. शायद यह फिर से शुरू हो जाए लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा.उन्होंने यह भी दावा किया कि सात विमान या शायद उससे भी ज़्यादा गिराए गए. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि वह किस देश के विमान की बात कर रहे थे. ट्रंप की यह टिप्पणी 50 प्रतिशत के शुल्क के 27 अगस्त यानी आज से लागू होने से कुछ ही घंटे पहले आई है.इससे पहले, सोमवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दावा किया था कि उन्होंने विश्वभर में सात युद्ध रुकवाए हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने शुल्क और व्यापार के जरिए रोके.भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता की समाप्ति पर फैसला दोनों सेनाओं के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा है कि किसी भी देश के नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post