सीएम नीतीश के आदेश के बाद केके पाठक का भी आया फरमान,पढ़ाई का सिर्फ बदला है समय,शिक्षकों को 9 बजे हीं पहुंचना है

 सीएम नीतीश के आदेश के बाद केके पाठक का भी आया फरमान,पढ़ाई का सिर्फ बदला है समय,शिक्षकों को 9 बजे हीं पहुंचना है
Sharing Is Caring:

बिहार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ इसके अपर मुख्य सचिव केके पाठक आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर वो चर्चा में हैं. ऐसा लग रहा है कि केके पाठक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश को मानने से इनकार कर दिया है. केके पाठक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वो मीटिंग के साथ सख्त निर्देश देते दिख रहे हैं.दरअसल विधानसभा में बीते मंगलवार (20 फरवरी) को विपक्ष ने स्कूल की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया था. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा था कि हमने तो पहले भी कहा है कि स्कूल का समय सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक नहीं बल्कि पहले की तरह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक होना चाहिए. सीएम ने कहा था कि वह इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.सदन में मुख्यमंत्री के बोलने के बाद शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया कि स्कूल की टाइमिंग 10 बजे से 4 बजे तक होगी. हालांकि चौंकाने वाली बात है कि केके पाठक ने स्कूल खोलने और बंद करने का समय 9 बजे से 5 बजे तक ही रखा है.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केके पाठक साफ तौर से कह रहे हैं कि स्कूल की जो टाइमिंग पहले थी उसमें बदलाव तो किया गया है, पहले साढ़े नौ बजे से पहले घंटी लगती थी और साढ़े तीन बजे खत्म होती थी अब 10 बजे घंटी लगेगी लेकिन स्कूल के खोलने और चेतना सत्र में व्यायाम प्रार्थना आदि 9 से 10 बजे तक होगा. 9 बजे तक सभी शिक्षक और छात्रों को स्कूल में आना अनिवार्य है. स्कूल की पढ़ाई 3:30 बजे के बजाय अब 4 बजे खत्म होगी और 4 बजे के बाद 5:00 बजे तक दक्ष एवं विशेष कक्षा होंगे. 5 बजे के बाद ही छुट्टी दी जाएगी. मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post