कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद आज बोले IT सेल के पूर्व चीफ रोहन गुप्ता,वहां रोज होता था अपमानित
कांग्रेस का टिकट ठुकराकर BJP जॉइन करने वाले रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद रोहन ने कहा,’मैंने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा. वहां मुझे हर रोज अपमानित किया जाता था.’खुद को बेदाग बताते हुए रोहन गुप्ता ने कहा,’मैंने कई बार खुद बीजेपी की वॉशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं. मेरी शर्ट बिलकुल बेदाग है. सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है. जिनके नाम में राम हैं, वो हर रोज राम के और सनातन के खिलाफ बोलने वालों के पक्ष में बोलने के लिए कहते थे.’ रोहन ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के कहने पर ही चुनाव लड़ने से मना किया था, उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह चुनाव लड़ें।दरअसल, कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को गुजरात की अहमदाबाद उत्तर सीट से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया. रोहन ने 18 मार्च को ऐलान किया था कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. रोहन ने कांग्रेस का टिकट यह कहकर ठुकरा दिया था कि उनके पिता नहीं चाहते हैं कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ें और पिताजी की जिद पर वो झुक गए हैं. इसके बाद उन्होंने 22 मार्च को कांग्रेस के संचार विभाग से जुड़े एक नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाया था और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. रोहन कांग्रेस आईटी सेल और सोशल मीडिया के हेड रहे हैं. वे राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं।