नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर चर्चा के बाद बोले चिराग पासवान-प्रधानमंत्री से हमें बहुत कुछ सीखने की है जरूरत
मोदी के साथ चाय पर चर्चा के बाद चिराग पासवान अपने आवास पर पहुंचे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री-मंत्री के साथ किन मुद्दों पर चर्चा हुई? इस पर चिरागग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 साल में आगे बढ़ रहा है. हम जैसे युवाओं को प्रधानमंत्री से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत बातें हमे बताई. प्रधानमंत्री जी के अनुभव का हमें फायदा होगा. बहुत फॉर्मल बातचीत हुई. क्या 100 दिनों के एजेंडे पर बात हुई? इस पर चिराग ने कहा कि आने वाले दिनों में सब साफ हो जाएगा।
Comments