रैली को संबोधित करते हुए आज बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,LDF की पहचान सोना लूटने से और UDF की सौर ऊर्जा लूट से है
केरल के पथनमथिट्टा सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा केरल की संस्कृति आध्यात्मिकता से जुड़ी है, लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ आस्था को कुचलने के लिए जाने जाते हैं. केरल की संस्कृति शांति को बढ़ावा देती है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं. एलडीएफ की पहचान सोना लूटने से है, यूडीएफ की पहचान सौर ऊर्जा लूट से है. इस लूट के खेल को रोकने के लिए मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।
Comments