आंकड़े के अनुसार देश में महंगाई हुई कम,आम लोगों को मिली राहत
मार्च के महीने में महंगाई दर 5.66 फीसदी पर पहुंच गई थी. आखिरी बार सबसे कम महंगाई अक्टूबर 2021 में देखने को मिली थी, तब देश की रिटेल महंगाई 4.5 पर पहुंच गई थी.लगातार दूसरे महीने में रिटेल महंगाई गिरावट देखने को मिली है जोकि 5 फीसदी से नीचे आ गई है और करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार देश की रिटेल महंगाई 18 महीनों के लोअर लेवल पर आते हुए 4.7 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले मार्च के महीने में महंगाई दर 5.66 फीसदी पर पहुंच गई थी।
आखिरी बार सबसे कम महंगाई अक्टूबर 2021 में देखने को मिली थी, तब देश की रिटेल महंगाई 4.5 पर पहुंच गई थी.फूड और फ्यूल इंफ्लेशन में कमी आने की वजह से रिटेल इंफ्लेशन में कमी देखने को मिली है. एनर्जी की कीमत में कमी आई है और अनाज और सब्जियों की कीमतों में नरमी देखने को मिली है, जिसकी वजह से सीपीआई बेस्ड रिटेल महंगाई में गिरावट देखने को मिली है. कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स अप्रैल में घटकर 3.84 प्रतिशत पर आ गया है.रूरल इंफ्लेशन 4.68 फीसदी जबकि अर्बन इंफ्लेशन 4.85 फीसदी देखने को मिला. अप्रैल में सब्जियों की महंगाई दर में 6.50 फीसदी की गिरावट देखी गई. फूड और फ्यूल सेगमेंट में मंहगाई का लेवल 4.22 और 5.52 प्रतिशत रहा।
भारत की रिटेल महंगाई लगातार तीन तिमाहियों से आरबीआई के 6 फीसदी टारगेट से ऊपर थी और नवंबर 2022 में ही आरबीआई के टॉलरेंस लेवल पर आने में कामयाब रही थी.53 अर्थशास्त्रियों के रॉयटर्स पोल ने अप्रैल में महंगाई के 4.80 फीसदी तक कम होने का अनुमान लगाया था. मार्च इस साल अब तक का पहला महीना था जहां भारत ने महंगाई को 6 फीसदी से नीचे देखा है. महंगाई पर लगाम लगाने के प्रयास में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अब तक मई 2022 से फरवरी 2023 तक रेपो रेट में 250 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. पिछले वित्त वर्ष में, जो 31 मार्च को समाप्त हुआ, RBI ने औसत वार्षिक खुदरा महंगाई 6.5 फीसदी का अनुमान लगाया गया है.